Connect with us

Poem

Mamma Day~ Poem on Murli

Published

on

आज 24 जून मीठी मम्मा ने
अनमोल महावाक्य सुनाये
दुखो का कारण 5 विकार के वशीभूत
होकर किये गये विक्रम बताये।
बहुत सुंदर गीत आज मुरली में आया
जाने न नजर पहचाने जिगर
ये कौन हैं दिल पर छाया
मेरा अंग -अंग मुस्काया
मम्मा ने शिवबाबा के महान
कर्तव्यों को समझाया
ऐसे ही नही कोई महान बनता
इसका गहरे राज बताये
परमात्मा इस सृष्टि के का हर्ता
कर्ता कहलाये क्योकि मनुष्य
सृष्टि को ऊंचा बनाकर प्रकृति
सहित सबको परिवर्तन में लाये
हम ही बिगड़े हमे ही बनना है
वह देवता ही गिरे है अब फिर से
परमात्मा से रिलेशन जोड़ चढ़ना है
अभी जो कहा उसे प्रैक्टिकल में लाना
जो सुनते हो उसे करके ही दिखाना

संगमयुग पर हमारा छोटा सा संसार
जिसमे शिव बाबा ग्रैंड पप्पा
श्री विष्णु, शंकर ताया जी औऱ
हम भाई,बहनों का सुदर परिवार
परमात्मा बाप आया हुआ क्यों
न हम वर्से कीलॉटरी विन करे
विजय माला में पिरोये जाये
ऐसा हम पुरुषार्थ करे
सदा अचल अडोल अगर है बनना
तो कारण को निवारण में परिवर्तन
कर बाबा शब्द को स्मृति में रखना
जो बच्चें बाप के ही प्रभाव समाएगी
वो किसी के भी प्रभाव में नही आएंगे

Poem

मुरली

Published

on

By

मुरली पढ़ने में ना करो लापरवाही
धारणा की मुख्य बातें आज बाबा ने बतायी

एकांत में बैठ अपने
आप से बातें करो
हम अविनाशी आत्मा बाप से
सुनती यह प्रैक्टिस करो
मुखड़ा देखना है अपना दर्पण में
कितने अलबेले है हम जीवन मे
अलबेले बच्चों की निशानी है बताई
ज्ञान की करते है लबार
याद बिल्कुल ना समाई
देही अभिमानी बच्चें ही
याद का चार्ट रखेंगे
सवेरे उठ अपने को आत्मा
समझ बाप से रूह रिहान करेंगे
तमोप्रधान से सतोप्रधान
अगर है बनना हम आत्मा है
इस अवस्था को मजबूत है रखना
अंतर्मुखता के गुण को समाइये
बाबा को पंडित और
लबाड़ी बच्चें नही चाहिए
जिन बच्चों को फुरना है
हम ही सतोप्रधान बनेंगे
उनके मुख से कभी
पत्थर नही निकलेंगे
छिपाएंगे नही,क्षमा करेंगे
कोई भूल हुई तो झट
बाप को रिपोर्ट करेंगे
अपने कल्याण की जानो रियलिटी
हम पर है बड़ी रेस्पांसिबलिटी
सच्ची रचना का बाप सच्चा रचनाकार
सच से होती जीत झूठ से होती हार
ज्ञान अच्छा सुनाते अच्छे पुरुषार्थी
इतने में खुश नही होंगे
साथ में योग, मैनर्स धारण कर बहुत मीठे ,किसी को दुख नही देंगे
जिन बच्चों को न्यारे, प्यारे
निरसंकल्प रहने का है वरदान
उनके लिए सर्व के दिलों में
स्वतः ही प्यार का स्थान
अनेको की सेवा के निमित्त
वो बन जाते सदा संतुष्ट रह
हर कार्य मे सहज सफलता पाते
एक “बाबा” है सर्व खजानो
की चाबी जो हमने है पाई
इसे सदा संभाल कर रखो मेरे भाई।

🙏ओम शांति जी🙏

 

Continue Reading

Poem

सर्वशक्तिमान बाप

Published

on

By

प्रभु प्रेम की पाती
है ज्ञान मुरली आयी
बाबा ने हमें आज बडे
नशे की बात बतायी
कभी ख़्वाबों खयालो
में नही था भगवान
हमको पढ़ाएंगे
सर्वशक्तिमान बाप से बल
लेकर विश्व का मालिक बन जाएंगे
कितनी खुशी की है बात
जब पढ़ाई से ऊंच पद मिलता है
है बहुत इजी सिर्फ सवेरे
आधा पौना घंटा पढ़ना है
अब बाबा हमे सीनार (धार)
पर चढ़ा रहे हैं हमे श्याम से
कृष्ण जैसा सुंदर बना रहे है
लेकिन अपने आपको देखना है
हम लक्ष्मी नारायण समान बन जाये
ऐसा कोई मैनर्स ना हो जो
बाप की आबरू जाये
युक्ति युक्त बन हर कर्म में
नही होना है लूज़
मनसा, वाचा, कर्मणा,में
रूहानियत की शक्ति को यूज
खुशी और शक्ति की अनुभूति
का एक ही है साज
सत्यता की विशेषता ही
है इसका अनोखा राज।

                                                        सभी शिव बाबा✨ के प्यारे प्यारे
बच्चों को 🙏ओम शान्ति🙏

Continue Reading

Poem

दिलाराम के सच्ची दिलवाले बच्चों

Published

on

By

दिलाराम के सच्ची दिलवाले बच्चों

आज बापदादा ने बच्चों
की महिमा के गीत गाये
बाप को दुनिया के दिमागी नही
दिलवाले बच्चे पसंद आये
सेवा में नंबर पाने का राज
बाप ने सुनाया
सच्ची साफ दिल सेवा
का आधार बताया
आज बापदादा ने एडवांस
पार्टी का संदेश सुनाया
उन्हें भी विशेष सहयोग
मंसा शाक्तिशाली का चाहिए
हम बच्चों को समझाया
यदि मनसा शक्ति पावरफुल, और
एक के साथ लाइन क्लियर नही होगी
तो अंत मे अपनी कमजोरियों
भूतो के मिसल अनुभव होगी
मनसा शक्ति और निर्भयता
की शक्ति जब जमा करेंगे
तभी अन्त सुहाना और बेहद
के विश्व राज्य अधिकारी बनेंगे
आज मम्मा ने स्मृति दिलाई
सफलता का आधार सहन शक्ति
औऱ समेटने की शक्ति बताई
भाऊ विश्व किशोर जी का
विशेष अनुभव रहा
निश्चय अटल और
नशा सम्पन्न रहा
दीदी जी ने सफलता
के विशेष सूत्र बताये
सदा बाप की अंगुली पकड़ो
या अपनी अंगुली पकड़ाये
जब वृत्ति से वृत्ति, संकल्प से
संकल्प बदलते जाएंगे
तब सूक्ष्म सेवा द्वारा स्वतः
ही कमजोरियों को
को पार करते जाएंगे
अंतरमुखी बन याद की
यात्रा में रहना है
कर्म करते योग की
पावरफुल स्टेज में रहो यही
प्यारे बापदादा का कहना है।

सभी को🙏 ओम शांति।✨

Continue Reading

Brahma Kumaris Hapur