News
Hapur Service News
8 March Women Day
8 मार्च 2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम
8 मार्च 2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमरिज द्वारा ‘नारी समाज की आधारशिला’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमेन बहन मालती भारती ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुवात में बी. के. प्रशांत भाई ने सभी को संस्था का परिचय दिया। बी. के. स्वर्णा बहन ने बताया- महिला समाज की आधारशिला है जैसे मकान की नींव मजबूत होना जरुरी है। ऐसे ही समाज की आधारशिला महिला का सशक्त होना जरुरी है। सशक्तिकरण का अर्थ है- परमात्मा शक्ति से भरपूर, दैवी गुणों से भरपूर होना क्योकि जो भरपूर होगा वो ही दूसरो को दे सकेगा। नारी माँ भी है जो अपने बच्चो में संस्कार भरती है और आज का बच्चा देश का नागरिक है तो वो नारी ही है जो समाज के उत्थान में सहयोग देती है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहन मालती भारती ने अपने उदगार में कहा- नारी को नारी का अधिकार मिलना चाहिए इसलिए इस दिन की शुरुवात हुई थी। नारी अपने व्यवहार से खुशहाल समाज का निर्माण कर सकती है। सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. ज्योति बहन ने अपने आशीर्वचन देते हुए यह कहा नारी को शक्ति भी कहते है और ये शक्ति परमात्मा शक्ति के साथ जुड़ जाये तो शिव शक्ति कहलाती है कार्यक्रम के अंत में परमात्मा का परिचय देकर सभी को मैडिटेशन कराया गया।
News
Shiv Jyanti
राजयोगिनी ज्योति बहन ने शिवरात्रि का संदेश देते हुए कहा कि शिवरात्रि के दिन भगत उपवास करते हैं , शिव भगवान प्रसन्न हो परंतु जब तक मनुष्य इन विकारों को त्याग कर आत्मिक स्मृति को जगाने का जागरण नहीं करता तब तक शिव भगवान प्रसन्न नहीं होते l शिवरात्रि का अर्थ है अंधकार मिटा कर प्रकाश देने वाली रात्रि परमात्मा शिव कलियुगरूपी रात्रि के समय अवतरित होकर नईदुनिया सतयुग का निर्माण कर रहे हैं इसके पश्चात गीतकार विजय भाई ने शिव महिमा के गीतों द्वारा भगवान शिव याद में भाव विभोर कर दियाl इस मौके पर शिव पिता के ज्योति बिंदु शिव का ध्वज लहराया गया और शिव संदेश देते हुए गुब्बारे भी उड़ाए गए l साथ साथ कुमारी में गीत “शिव अनादि है शिव अनंत “के गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी l सत्य की खोज नाटक द्वारा शिव संदेश भी दिया गया l बहन स्वर्णा ने सभी उपस्थित गणों को शिवरात्रि की शुभकामना देते हुए सौगात भेंट की l बहन मनु और भाई प्रशांत ने संस्था का परिचय देते हुए संस्था की सेवाओं से अवगत कराया l सभी उपस्थित गणों ने संस्था की खूब सराहना कर धन्यवाद दिया
18 January
18 January 2020 Programme

Celebrating the Life of Brahma Baba, founder of Brahma Kumaris event was organised on the topic “Simple Living, High Thinking” by Brahma Kumaris in Makati, Phillipines. Sister Rajini shared how to get inspired by certain people who showed us practical ways how to live in a worthwhile way whatever had been their circumstances. One of them is Brahma Baba, the founder of Brahma Kumaris, who passed away January 18, 1969.
हापुड़, 18 जनवरी। ब्रह्माकुमारी हापुड़ संचालिका राजयोगिनी ज्योति बहन ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने न केवल वचनों से बल्कि अपने आचरण से संपूर्ण पवित्रता व योग की सर्वोच्च अवस्था को प्राप्त कर सबको शांतिपूर्वक सेवा का पाठ पढ़ाया। विश्व शान्ति के कार्य में संपूर्ण समर्पणता के साथ विकटतम परिस्थितियां आने के बावजूद भी नि:स्वार्थ सेवा की मशाल जलाये रखी। जिनकी तपस्या की बदौलत आज विश्व नवनिर्माण के विशाल कार्य को समूचे विश्व में मूर्तरूप देने के लिए लाखों की तादाद में भाई-बहनें तत्पर है।
-
8 March Women Day6 years ago8 मार्च 2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम
-
Other Activity6 years agoRaj Yoga Meditation Shivir
-
Poem5 years agoMamma Day~ Poem on Murli
-
News6 years agoShiv Jyanti
-
Poem5 years agoमुरली
-
Poem5 years agoदिलाराम के सच्ची दिलवाले बच्चों
-
Poem5 years agoसर्वशक्तिमान बाप
-
18 January6 years ago18 January 2020 Programme











